तुम चलो तो सही
आज मैं आपके सामने एक ऐसा Motivational Word (सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक शब्द) लिखने जा रहा हूँ, जिसे पढ़ कर आपको एक सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी, जिससे आपको जीवन में आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी. BePositive BeHappy
https://sksinghsatya.blogspot.com
शीर्षक का नाम हैं - तुम चलो तो सही।
Tum Chalo To Sahi
राह में मुश्किल होगी हजार,
तुम दो कदम बढाओ तो सही,
हो जाएगा हर सपना साकार,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।
मुश्किल है पर इतना भी नहीं,
कि तू कर ना सके,
दूर है मंजिल लेकिन इतनी भी नहीं,
कि तु पा ना सके,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।
एक दिन तुम्हारा भी नाम होगा,
तुम्हारा भी सत्कार होगा,
तुम कुछ लिखो तो सही,
तुम कुछ आगे पढ़ो तो सही,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।
सपनों के सागर में कब तक गोते लगाते रहोगे,
तुम एक राह चुनो तो सही,
तुम उठो तो सही, तुम कुछ करो तो सही,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।
कुछ ना मिला तो कुछ सीख जाओगे,
जिंदगी का अनुभव साथ ले जाओगे,
गिरते पड़ते संभल जाओगे,
फिर एक बार तुम जीत जाओगे।
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।
✍️ SK Singh "Satya"

It's really amazing..
ReplyDelete