Posts

Showing posts from February, 2021

यातायात संकेत (Traffic Sign Board / Traffic Rules)

Image
यातायात संकेत  /  यातायात के नियम Traffic Sign Board  /  Traffic Rules sksinghsatya.blogspot.com नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपके लिए सडक़ Road  पर कुछ महत्वपूर्ण Traffic Sign Board  तथा उनका मतलब लेकर आया हूँ. भारत में यातायात के नियम  Traffic rules in India   हमारे देश में  यातायात  के अनेक नियम हैं जिनको सड़क दुर्घटना से बचने के लिए बनाया गया हैं, यदि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें तो सुरक्षित एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. इस लेख में हम आपको भारत में यातायात के प्रमुख नियम और चिन्ह का मतलब बताएंगे। यातायात के नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक होता हैं। जो लोग इसका पालन नहीं करते वे दुर्घटना  (एक्सीडेंट) के शिकार हो जाते हैं और कई बार तो अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।  तो आइये सडक़  पर कुछ महत्वपूर्ण  Traffic Sign Board   तथा उनका मतलब जानते हैं. 1.  No Entry Sign इसका मतलब हैं वाहन को इस सडक़ पर आगे जाने की अनुमति नहीं हैं, किसी और रास्ते से जाए. 2.  Give Way इसका मतलब हैं दूसर...

यातायात के नियम (Traffic Rules)

Image
यातायात के नियम (Traffic Rules) sksinghsatya.blogspot.com 21 February 2021 (Sunday) नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपको यातायात (Traffic) के कुछ खास नियम बताने जा रहा हूँ. जिसे जान कर आप भी अपने आप को सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे. आज कुछ महत्वपूर्ण ड्राइविंग (Driving) के नियम बताने जा रहा हूँ. जिससे आप अपने आप को और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे. (Two Wheeler) टू व्हीलर  क्या करें? ✓ अच्छी क्वालिटी का फुल मास्क हेलमेट (Helmet) पहनें. ✓ आगे और पीछे की लाइट्स (Lights) काम कर रही हैं कि नहीं, इसका ध्यान हमेशा रखें. ✓ मुड़ते व़क्त इंडिकेशन ( Indicator) ज़रूर दें. ✓ आगे और पीछे दोनों ब्रेक्स का इस्तेमाल एक साथ सही ढंग से करें. ✓ सुरक्षित दूरी बनाकर ही ड्राइव करें. ✓ अपने वाहन की पार्किंग का ध्यान रखे। ✓ गति पर नियंत्रण रखे। क्या न करें? ✓ कभी भी टेढ़े-मेढ़े यानी ज़िग-ज़ैग तरी़के से ड्राइव न करें, जो अक्सर टू व्हीलर वाले करते हैं. ✓ बहुत तेज़ रफ़्तार से बचें. ✓ अचानक ब्रेक न लगाएं. ✓ ग़लत साइड से ओवरटेक (Overtake) न करें. ✓ फोन (Phone) का इस्तेमाल न करें. ✓ शराब (Wine) पीकर ड्राइव (Drive) न करें. ✓ बहुत ...