यातायात संकेत (Traffic Sign Board / Traffic Rules)


यातायात संकेत / यातायात के नियम

Traffic Sign Board / Traffic Rules

sksinghsatya.blogspot.com



नमस्कार दोस्तों!

आज मैं आपके लिए सडक़ Road पर कुछ महत्वपूर्ण Traffic Sign Board तथा उनका मतलब लेकर आया हूँ. भारत में यातायात के नियम Traffic rules in India 

हमारे देश में यातायात के अनेक नियम हैं जिनको सड़क दुर्घटना से बचने के लिए बनाया गया हैं, यदि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें तो सुरक्षित एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं.

इस लेख में हम आपको भारत में यातायात के प्रमुख नियम और चिन्ह का मतलब बताएंगे। यातायात के नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक होता हैं। जो लोग इसका पालन नहीं करते वे दुर्घटना (एक्सीडेंट) के शिकार हो जाते हैं और कई बार तो अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। 

तो आइये सडक़ पर कुछ महत्वपूर्ण Traffic Sign Board  तथा उनका मतलब जानते हैं.


1. No Entry Sign

इसका मतलब हैं वाहन को इस सडक़ पर आगे जाने की अनुमति नहीं हैं, किसी और रास्ते से जाए.


2. Give Way

इसका मतलब हैं दूसरे वाहन को रास्ता देना.


3. Stop

Stop का मतलब हैं आपको 100% रुकना हैं. जहाँ भी Stop लिखा दिखाई दे, अपनी गाड़ी को रोककर चारो तरफ देखें, जब रास्ता साफ हो तभी आगे बढे.

4. One Way Traffic


इसका मतलब होता हैं कि गाडिय़ां सिर्फ जा सकती हैं, वापस नहीं आ सकती.


5. One Way Traffic


इसका मतलब होता हैं, कि गाडिय़ां सिर्फ आ सकती हैं, जा नहीं सकती.


6. No Entry For Cycle

इसका मतलब हैं साईकिल का प्रवेश वर्जित हैं. बड़े बड़े हाईवे पर वाहन तेज गति से चलते हैं, वहाँ इसका इस्तेमाल किया जाता हैं.


7. No Entry For Good Vehicles

इसका मतलब हैं सामान वाली गाड़ी का जाना वर्जित हैं.


8. No Entry For Pedestrians


इसका मतलब हैं पैदल यात्रियों का यहां सड़क पार करना मना हैं. सड़क पार करने के लिए उन्हें फ्लाईओवर या अन्डर पास का प्रयोग करना होगा.


9. No Entry For Motor Vehicles


इसका मतलब हैं सभी प्रकार के गाडिय़ों का प्रवेश मना हैं.


10. Height Limit

इसका मतलब हैं 3.5 मीटर से ज्यादा हाईट वाले वाहनों का प्रवेश मना हैं. ऐसा बोर्ड रेलवे अंडरपास से पहले देखने को मिलता हैं.

11. No Left Turn

इसका मतलब हैं बाईं तरफ नहीं मुड़ना हैं, सिर्फ सीधे जाए.


12. No Right Turn

इसका मतलब हैं दाईं तरफ नहीं मुड़ना हैं, सिर्फ सीधे जाए.



इसका मतलब हैं सडक़ पर ओवरटेक करना मना हैं.



इसका मतलब हैं सडक़ पर अधिकतम स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा हैं.


15. No Horn

इसका मतलब हैं यहां पर हॉर्न बजाना मना हैं.



इसका मतलब हैं यहां पर गाड़ी पार्क नहीं कर सकते हैं.




इसका मतलब हैं कि इस सडक़ पर गाड़ी रोकना मना हैं.




इसका मतलब हैं आपको सीधा जाना हैं.



इसका मतलब हैं आपको अब बाएँ मुड़ना हैं.




इसका मतलब हैं आपको अब दाएँ मुड़ना हैं.


इसका मतलब हैं आगे जाकर बाएँ मुड़ना हैं.



इसका मतलब हैं आगे जाकर दाएँ मुड़ना हैं.





इसका मतलब हैं आगे जाकर बाएँ मुड़े या सीधे जाए.



इसका मतलब हैं आगे जाकर दाएँ मुड़े या सीधे जाए.




इसका मतलब हैं सडक़ के बाएँ तरफ ही गाड़ी चलाए.



इसका मतलब हैं आगे बाएँ तरफ घुमावदार सडक़ हैं.


इसका मतलब हैं आगे दाएँ तरफ घुमावदार सडक़ हैं.



इसका मतलब हैं आगे सडक़ पर पैदल जाने का रास्ता हैं.




इसका मतलब हैं आगे स्कूल हैं, कृप्या गाड़ी ध्यान से और धीरे चलाए.



इसका मतलब हैं रोड पर निर्माण कार्य चल रहा हैं.




इसका मतलब हैं आगे सीधा ढलान सडक़ हैं. पहाड़ी इलाकों में ऐसा सडक़ देखने को मिलता हैं.



इसका मतलब हैं आगे खडी चढाई सडक़ हैं. पहाड़ी इलाकों में ऐसा सडक़ देखने को मिलता हैं.



इसका मतलब हैं आगे चलकर सडक़ संकरी अथवा पतली हो जाएगी.




इसका मतलब हैं आगे सडक़ उबर खाबड हैं.



इसका मतलब हैं आगे स्पीड ब्रेकर हैं.



इसका मतलब हैं आगे सडक़ पर गड्ढा हैं.


इसका मतलब हैं जंक्शन, जहाँ दो या दो से अधिक सडक़ एक जगह मिलती हैं.



इसका मतलब हैं आगे चौराहा हैं, गाड़ी ध्यान से चलाए.



इसका मतलब हैं आगे रेलवे फाटक हैं.


40. Parking


इसका मतलब हैं वाहन यहां पार्क कर सकते हैं.


इसका मतलब हैं यहां बस Stop हैं.



इसका मतलब हैं यहां हॉस्पिटल हैं.


इसका मतलब हैं यहां पेट्रोल पम्प हैं.


44. Hotel

इसका मतलब हैं यहां होटल हैं.



इसका मतलब हैं यहां खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट हैं.




                              ✍️ SK Singh "Satya"








Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सड़क सुरक्षा के नियम (Road Safety Rules)

कौन थे सम्राट पृथ्वीराज चौहान? Who was Emperor Prithviraj Chauhan?