Mobile Technology (मोबाइल फोन)
Mobile Technology (मोबाइल फोन) sksinghsatya.blogspot.com आज का Technology विषय हैं (Mobile) मोबाइल फोन . Introduction मोबाइल फ़ोन एक (Wireless) वायरलेस हैंडसेट डिवाइस हैं, जिसके माध्यम से आप आसानी से एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं। यह बिना तार का बेतार उपकरण हैं। यह एक लंबी दूरी का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं। इस डिवाइस का उपयोग न सिर्फ बातचीत करने के लिए किया जाता हैं बल्कि मोबाइल फ़ोन का प्रयोग संदेश भेजने में, Email करने में, Internet और ऑनलाइन कार्यों में भी करते हैं। Mobile फोन के फायदे आज के डिजिटल दुनिया मे मोबाइल फ़ोन ने हमारे सभी कामो को आसान कर दिया हैं जिससे अब हमें बैंकों में लाइन लगाने की जरूरत नही पड़ती और घर बैठे-बैठे पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। Mobile Ka Full Form (मोबाइल का पुरा नाम) MOBILE - Modified Operation Byte Integration Limited Energy होता हैं। मोबाइल को हिंदी में “दूरभाष यंत्र” कहते हैं। मोबाइल का अविष्कार दुनिया मे सबसे पहला मोबाइल फ़ोन 1973 में मोटोरोला कम्पनी के इंजीनियर John F. Mitchell और Martin Cooper द्वारा लॉन्च किया गया था। इसका वजन 2 Kg और कीमत 2 लाख रुपये थ...