टेक्नोलॉजी (Technology)

टेक्नोलॉजी (Technology)

sksinghsatya.blogspot.com


इस डिजिटल युग में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो, जो टेक्नोलॉजी (Technology) से जुड़ा न हो. टेक्नोलॉजी (Technology) से हमें हर एक काम आसान हो गया हैं.


टेक्नोलॉजी (Technology) का मतलब

टेक्नोलॉजी का मतलब है, जिसका उपयोग करके किसी भी काम को असान अथवा सरल बनाया जा सकता हैं, वहीं टेक्नोलॉजी हैं.

टेक्नोलॉजी को हिंदी में प्रौद्योगिकी कहा जाता हैं.

आज हम टेक्नोलॉजी का उपयोग अपने दैनिक जीवन में काम को असान करने मे करते हैं. आज के ईस युग में टेक्नोलॉजी के बिना हम लोग एक पल भी नहीं रह सकते. जैसे - Computer, Smart Phones, Internet, Television इत्यादि हमारी एक बहुत बडी जरूरत बन गई हैं.


टेक्नोलॉजी के प्रकार (Types of Technology)


(a)  इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) (Information Technology)

(b)  ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी (Transportation Technology)

(c)  संचार प्रौद्योगिकी (Communication Technology)

(d)  नेटवर्क टेक्नोलॉजी (Networking Technology)

(e)  अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (Space Technology)

(f)  कृषि प्रौद्योगिकी (Agricultural Technology)

(g)  शिक्षा में टेक्नोलॉजी (Education Technology)

(h)  मेडिकल टेक्नोलॉजी (Medical Technology)

(i)  एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी (Entertainment Technology)


इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)  (Information Technology)



कोई भी तकनीक जिसके माध्यम से हम जानकारी प्राप्त करते हैं, उसे सूचना प्रौद्योगिकी कहा जाता हैं. प्रायः IT शब्द को कंप्यूटर आधारित प्रणालियों अर्थात Computer Based System के लिए प्रयोग किया जाता हैं.

सूचना प्रोद्योगिकी संक्षिप्‍त में जिसे IT कहा जाता हैं आज की बदलती हुई अर्थव्यवस्था में सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक हैं। आईटी उद्योग से संबंधित व्यक्ति अन्य क्षेत्रों में काम करने वालें व्यक्तियों की तुलना में अधिक पैसे कमाते हैं। क्योंकि कई व्यवसाय सरकारी संगठन, उद्योग अपने व्यापार और दिन-प्रतिदिन के कार्यों को कम समय और अच्छे तरीके से करना चाहते हैं, सूचना प्रोद्योगिकी (Information Technology) शब्द लगभग हमेशा कंप्यूटर और कंप्यूटर नेटवर्क के लिए उपयोग किया जाता हैं.


ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी (Transportation Technology)

ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी के अविष्कार ने मनुष्य के जीवन को बहुत सी सुविधाओं से युक्त बनाया हैं. जैसे -  दैनिक जीवन में हम एक जगह से दूसरी जगह कार, बाइक, बस, Aeroplane, Helicopter से जा सकते हैं, इसमें हमे कम समय मे एक जगह से दूसरी जगह पहुचने में सुविधा मिलती हैं.

ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी के कारण सड़के, रेलमार्ग, हवाई अड्डे आदि बने हैं, आज दुनिया मे किसी भी जगह पर कम समय में सामान को पहुचाया जा सकता हैं.


संचार प्रौद्योगिकी (Communication Technology)


संचार प्रौद्योगिकी की मदद से दुनिया भर में सूचनाओं का आदान प्रदान, संचार आदि किया जाता हैं.

आजकल आधुनिक टेक्नोलॉजी जैसे - इंटरनेट, मोबाइल फोन आदि ने लोगो के बीच संचार में आने वाले मुश्किलों को आसान बना दिया हैं. आज मोबाइल फोन से कॉल, वीडियो कॉल के द्वारा सभी लोग अपनों से संपर्क में रहते हैं.


नेटवर्क टेक्नोलॉजी (Networking Technology)

दैनिक जिंदगी में इंटरनेट पर ईमेल, सोशल मीडिया, मेसेजिंग Application, वीडियो शेयरिंग जैसी बहुत सी चीजें चलाते हैं. कंप्यूटर नेटवर्क टेक्नोलॉजी की मदद से अलग अलग सिस्टम पर डेटा शेयर करना आसान हो जाता हैं, आज नेटवर्क टेक्नोलॉजी के द्वारा ही बहुत सी चीजें, जैसे - फोटो, वीडियो, फाइल आदि शेयर करते हैं.


अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (Space Technology)

अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी या स्पेस टेक्नोलॉजी में अंतरिक्ष से संबंधित तकनीकें शामिल होती हैं, जैसे स्पेस प्रोजेक्ट, अंतरिक्ष रिसर्च, स्पेस ट्रेवल, अंतरिक्ष यान आदि. स्पेस टेक्नोलॉजी की मदद से सैटेलाइट के द्वारा मौसम की जानकारी पता लगाना, GPS तकनीक, सैटेलाइट टेलिकास्ट, सूचना का आदान प्रदान जैसी बहुत सी टेक्नोलॉजी उपलब्ध हैं.


कृषि प्रौद्योगिकी (Agricultural Technology)

मनुष्य के लिए कृषि शुरूआत से  एक मूलभूत आवश्यकता हैं, कृषि पर बहुत से उद्योग आधारित होते हैं, खेती किसान में नई टेक्नोलॉजी के उपयोग मशीनों से किया जाता हैं,  जैसे - ट्रेक्टर, हार्वेस्टर से खेती के पहले से चलते आ रहे पारंपरिक तरीको में नया बदलाव हुआ हैं. कृषि टेक्नोलॉजी से समय की बचत हुई हैं.


                                      ✍️ SK Singh "Satya"




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

यातायात संकेत (Traffic Sign Board / Traffic Rules)

सड़क सुरक्षा के नियम (Road Safety Rules)

कौन थे सम्राट पृथ्वीराज चौहान? Who was Emperor Prithviraj Chauhan?