Mobile Technology (मोबाइल फोन)
Mobile Technology (मोबाइल फोन)
आज का Technology विषय हैं (Mobile) मोबाइल फोन.
Introduction
मोबाइल फ़ोन एक (Wireless) वायरलेस हैंडसेट डिवाइस हैं, जिसके माध्यम से आप आसानी से एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं। यह बिना तार का बेतार उपकरण हैं। यह एक लंबी दूरी का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं। इस डिवाइस का उपयोग न सिर्फ बातचीत करने के लिए किया जाता हैं बल्कि मोबाइल फ़ोन का प्रयोग संदेश भेजने में, Email करने में, Internet और ऑनलाइन कार्यों में भी करते हैं।
Mobile फोन के फायदे
आज के डिजिटल दुनिया मे मोबाइल फ़ोन ने हमारे सभी कामो को आसान कर दिया हैं जिससे अब हमें बैंकों में लाइन लगाने की जरूरत नही पड़ती और घर बैठे-बैठे पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं।
Mobile Ka Full Form (मोबाइल का पुरा नाम)
MOBILE - Modified Operation Byte Integration Limited Energy होता हैं। मोबाइल को हिंदी में “दूरभाष यंत्र” कहते हैं।
मोबाइल का अविष्कार
दुनिया मे सबसे पहला मोबाइल फ़ोन 1973 में मोटोरोला कम्पनी के इंजीनियर John F. Mitchell और Martin Cooper द्वारा लॉन्च किया गया था। इसका वजन 2 Kg और कीमत 2 लाख रुपये थी। इसके बाद 1983 में मोटोरोला का ही Dynatac 8000X मॉडल आया जिसकी बैटरी को एक बार चार्ज कर करीब 35 मिनट तक बात की जा सकती थी। इस आविष्कार से संचार क्षेत्र में एक क्रांति आ गई। जो आज के समय मे लोगो के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं।
1G (First Generation) मोबाइल का आविष्कार
विश्व में सर्वप्रथम 1G (First Generation) Mobile System आया। जिसे जापान में सन 1979 में शुरू हुआ जिसका नाम Automated Cellular Network था। जिसकी मदद से एक ही बार में कई लोग आपस में कॉल कर सकते थे।
2G (Second Generation) मोबाइल का आविष्कार
सन 1991 में 2G (Second Generation) टेक्नोलॉजी की शुरुआत फ़िनलैंड में Radiolinja द्वारा शुरू की गयी।
3G (Third Generation) मोबाइल का आविष्कार
सन 2001 में 3G मोबाइल फ़ोन का आगमन हुआ जो जापान की कंपनी NTT Docomo द्वारा शुरू किया गया।
आजकल तो 4G और 5G मोबाइल फ़ोन का ज़माना चल रहा हैं।
Camera Mobile की शुरुआत
सन 1997 में सर्वप्रथम जापान देश मे कैमरे वाले मोबाइल की शुरुआत हुई।
रोचक तथ्य
इन सभी के अलावा मोबाइल फ़ोन के बारे में एक रोचक तथ्य यह भी हैं कि 1983 से 2014 तक दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन Nokia 1100 हैं।
✍️ SK Singh "Satya"





Good dear..
ReplyDelete