सड़क सुरक्षा के नियम (Road Safety Rules)

 सड़क सुरक्षा के नियम (Road Safety Rules)

sksinghsatya.blogspot.com

दोस्तों आज मैं एक ऐसी जानकारी लाया हूँ, जिसका हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान रहा हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के युग में हर एक इंसान को अपने लक्ष्य और मंजिल तक पहुंचने कि बहुत अधिक जल्दी होती हैं । वह भूल जाता हैं कि सड़क पर चलते समय सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करना अत्याधिक आवश्यक हैं। चाहे वह सड़क पर वाहन का प्रयोग कर रहा हो या वह व्यक्ति पैदल चल रहा हो उसे भी ट्रैफिक Rules को फॉलो करना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं होता और वह सङक सुरछा नियमो का उलंघन कर जाते हैं। जिसके चलते सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं। जिसकी भरपाई उन्हे स्वम यातायात नियमों का उलंघन करते हुए सड़क हादसों, छोटी या बड़ी चोटें यहां तक की अपनी मृत्यु के द्वारा करनी पड़ती हैं.

आज मैं आपको "सड़क सुरक्षा" के नियम के बारे में बताने जा रहा हूँ।


सड़क सुरक्षा के कुछ सामान्य नियम

General Rules of Road Safety


✓ सड़क पर चलते समय हमेशा लेफ्ट साइड का ही उपयोग करना चाहिए।

✓ वाहन चालक धीमी गति से चलाने वाले वाहनों को अपना वाहन बायी ओर तथा तीव्र गति से चलाने वाले वाहन को दायी ओर चलना चाहिए।

✓ ड्राइवर को ज्यादा स्पीड से वाहन नहीं चलना चाहिए।

✓ कभी भी दौड़ते हुए सड़क पार नहीं करनी चाहिए।

✓ मोड पर समय इंडिकेटर का Use करना चाहिए।

✓ Street Lights अथवा Traffic Signal का पालन करना चाहिए।

✓ Red Light जलने पर तुरंत रुक जाये और Yellow Light होने पर रुके रहे और Green Light के होने का Wait करें। जब तक ग्रीन लाइट ना हो तब तक चौराहे को Cross ना करें।

✓ गाड़ी का Use करते समय हमेशा आइने का प्रयोग करें, जिससे कि आपके पीछे से आने वाली गाड़ियों से Alert रह पाएं।

✓ कभी शराब पीकर वाहन ना चलाये।

✓ पैदल चलने वाले लोग हमेशा Footpath का इस्तेमाल करें, यदि Footpath ना हो तो हमेशा Left Side का उपयोग करना चाहिए।

✓ जब तक बच्चों कि आयु 18 वर्ष ना हो तब तक उन्हे वाहन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

✓ गाड़ी चलाते समय हमेशा Driving License और वहां के सभी जरुरी papers आपके पास होने चाहिए।

✓ वाहन का उपयोग करते वक्त Mobile Phone का इस्तेमाल न करें, तथा Music ना सुने।


सड़क हादसे के मुख्य कारण


✓ सड़क पर गड्ढे और सड़कों की Pathetic Condition होना।

✓ Traffic Rules को अनदेखा (Ignore) करना।

✓ बिना हेलमेट (Helmet) एवं सीट बेल्ट (Seat belt) के बिना वाहन का प्रयोग करना।

✓ तीव्र गति से वाहन चलाना।

✓ सड़क पर गाड़ियों को Overtake करना।

✓ Traffic Signals का Knowledge का ना होना।

✓ शराब पीकर गाड़ी चलाना।

✓ पैदल चलने वाले लोगों के द्धारा अचानक से सड़क पार करना।

✓ Indicator का प्रयोग ना करना। 

✓ Road Safety Regulations की Information का ना होना।


महत्वपूर्ण जानकारी

✓ भारत में हर साल 1,20,000 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं और 12,70,000 लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं.

✓ अगर आंकड़ों की बात करें, तो भारत में हर छह मिनट में एक मौत सड़क दुर्घटना में होती हैं।

✓ यह आंकड़े भी स़िर्फ उन दुर्घटनाओं के हैं, जिनके बारे में रिकॉर्ड रहता हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में कई दुर्घटनाओं के बारे में पता तक नहीं चलता, जिसका सीधा-सीधा मतलब यह हैं कि सही आंकड़े इससे कहीं अधिक गंभीर हो सकते हैं.

✓ पूरे विश्‍व के मुक़ाबले अकेले भारत में 10% मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं.

✓ नेशनल ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग एंड रिसर्च सेंटर (एनटीपीआरसी) के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, विकसित देशों के मुक़ाबले भारत में सड़क दुर्घटनाएं 3 गुना अधिक होती हैं. आंकड़े और भी बहुत हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही हैं कि इन दुर्घटनाओं को कम कैसे किया जाए?

✓ सबसे ज़रूरी हैं कि सड़क से संबंधित मूल नियमों का ईमानदारी से पालन किया जाए, चाहे वो सड़क पर चलनेवाले लोग हों या वाहन चालक. यदि सभी नियमों का सही तरी़के से पालन करेंगे, तो दुर्घटनाएं कम होंगी.

✓ सुरक्षा नियमों का पालन बच्चों को सिखाना बहुत ज़रूरी हैं और यह तभी संभव हैं, जब पैरेंट्स और टीचर्स ख़ुद इन नियमों का पालन करें.

✓ चलते व़क्त हमेशा फुटपाथ का उपयोग करें. जहां फुटपाथ न हों, वहां सड़क के एकदम बाईं ओर ही चलें.

✓ कभी भी धैर्य खोकर जल्दबाज़ी न दिखाएं. सिग्नल तोड़कर या सामने से गाड़ी को आता देख भागकर रोड क्रॉस कभी न करें.

✓ सड़क क्रॉस करते व़क्त ज़ेब्रा क्रॉसिंग सिग्नल, सब-वे, फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करें. जिन जगहों पर ये सुविधाएं न हों, वहां सुरक्षित जगह देखकर क्रॉस करें.

✓ ग्रीन सिग्नल के व़क्त ही रोड क्रॉस करें या फिर यदि वहां ट्रैफिक पुलिस हैं, तो उसके निर्देशों के अनुसार सड़क क्रॉस करें.

✓ जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी भागकर बस न पकड़ें.

✓ हमेशा कतार में रहें और उसी के अनुसार बस में चढ़ें. हैंडल पकड़कर रखें.

✓ उतरते व़क्त भी बस के पूरी तरह से रुकने पर ही उतरें, चलती बस से कभी न उतरें.

✓ सड़क क्रॉस करते व़क्त या सामान्य रूप से सड़क पर चलते व़क्त भी मोबाइल या हैंड्स फ्री का इस्तेमाल न करें. यदि बात करनी है, तो एक सुरक्षित जगह देखकर, रुककर बात करें.

✓ हैंड सेट को तेज़ वॉल्यूम पर रखकर गाने सुनते हुए न चलें, इससे गाड़ी के हॉर्न की आवाज़ आप सुन नहीं पाएंगे.

✓ सड़क क्रॉस करते समय दोनों तरफ़ अच्छी तरह देखकर ही क्रॉस करें.


                                        ✍️ SK Singh "Satya"




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

यातायात संकेत (Traffic Sign Board / Traffic Rules)

कौन थे सम्राट पृथ्वीराज चौहान? Who was Emperor Prithviraj Chauhan?