यातायात के नियम (Traffic Rules)
यातायात के नियम (Traffic Rules)
21 February 2021 (Sunday)
नमस्कार दोस्तों!
आज मैं आपको यातायात (Traffic) के कुछ खास नियम बताने जा रहा हूँ. जिसे जान कर आप भी अपने आप को सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे.
आज कुछ महत्वपूर्ण ड्राइविंग (Driving) के नियम बताने जा रहा हूँ. जिससे आप अपने आप को और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे.
(Two Wheeler) टू व्हीलर
क्या करें?
✓ अच्छी क्वालिटी का फुल मास्क हेलमेट (Helmet) पहनें.
✓ आगे और पीछे की लाइट्स (Lights) काम कर रही हैं कि नहीं, इसका ध्यान हमेशा रखें.
✓ मुड़ते व़क्त इंडिकेशन ( Indicator) ज़रूर दें.
✓ आगे और पीछे दोनों ब्रेक्स का इस्तेमाल एक साथ सही ढंग से करें.
✓ सुरक्षित दूरी बनाकर ही ड्राइव करें.
✓ अपने वाहन की पार्किंग का ध्यान रखे।
✓ गति पर नियंत्रण रखे।
क्या न करें?
✓ कभी भी टेढ़े-मेढ़े यानी ज़िग-ज़ैग तरी़के से ड्राइव न करें, जो अक्सर टू व्हीलर वाले करते हैं.
✓ बहुत तेज़ रफ़्तार से बचें.
✓ अचानक ब्रेक न लगाएं.
✓ ग़लत साइड से ओवरटेक (Overtake) न करें.
✓ फोन (Phone) का इस्तेमाल न करें.
✓ शराब (Wine) पीकर ड्राइव (Drive) न करें.
✓ बहुत ज़्यादा वज़न लेकर ड्राइव न करें.
(Four Wheeler) फोर व्हीलर
क्या करें?
✓ हमेशा सीट बेल्ट्स बांधें. अगर साथ में कोई हैं, तो उसे भी कहें बेल्ट बांधने को.
✓ 4 साल तक के बच्चों के लिए चाइल्ड सीट का ही प्रयोग करें.
✓ ट्रैफिक सिग्नल्स को कभी भी अनदेखा न करें.
✓ वाहन की रफ़्तार से संबंधित नियमों को कभी न तोड़ें.
✓ पैदल चलनेवालों को पहले रोड क्रॉस करने दें.
✓ एमर्जेंसी गाड़ियां, जैसे- एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड को पहले जाने दें.
✓ लेन बदलते व़क्त हमेशा इंडिकेटर्स और रियर व्यू मिरर्स का प्रयोग करें.
✓ चौराहे पर हमेशा गाड़ी की रफ़्तार कम कर दें.
✓ आगे वाली गाड़ी से हमेशा सुरक्षित दूरी बनाकर रखें.
✓ हमेशा अपनी लेन में ही गाड़ी चलाएं. ओवरटेक के चक्कर में लेन तोड़ने की कोशिश न करें.
✓ मोबाइल का उपयोग न करें.
✓ अपने वाहन की पार्किंग का ध्यान रखे।
✓ गति पर नियंत्रण रखे।
क्या न करें?
✓ सिग्नल न तोड़ें.
✓ ड्रंक-ड्राइव से बचें यानी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.
✓ शहर में 60 कि.मी. प्रति घंटे की रफ़्तार से अधिक पर गाड़ी न चलाएं.
✓ 18 से कम उम्र वाले ड्राइव न करें.
✓ व्यस्त सड़कों पर गाड़ी पार्क न करें.
Traffic Light (ट्रैफिक लाईट)
चौराहे पर ट्रैफिक लाईट का प्रयोग ट्रैफिक को कन्ट्रोल करने के लिए किया जाता हैं.
प्रत्येक लाईट एक निश्चित समय के लिए ही आँन रहती हैं. इसी समय में आपको रुकना अथवा चलना होता हैं.
Red Light (लाल रंग)
✓ Red Light का मतलब हैं कि चौराहे पर आपको 100% रुकना हैं.
Yellow Light (पीला रंग)
✓ Yellow Light का मतलब रुकने के लिए तैयार होना हैं.
✓ Red Light होने से कुछ सेकंड पहले होता हैं।
✓ यह लाईट ड्राइवर को सावधान करने के लिए होता हैं।
Green Light (हरा रंग)
✓ इसका मतलब हैं अब ट्रैफिक खुल गया हैं, आप जा सकते हैं.
Comment:- चाहे पैदल यात्री हों या वाहन चालक, आप हमेशा यह बात याद रखें कि आपकी जरा-सी लापरवाही न स़िर्फ आपकी, बल्कि दूसरों की भी जान ले सकती हैं. कोशिश करें कि ज़िम्मेदार नागरिक बनें और नियमों का उल्लंघन न करें.
ध्न्यवाद!
✍️ SK Singh "Satya"






Precious knowledge dear Thanks
ReplyDeleteWelcome 🤗
ReplyDeleteNice wow
ReplyDeleteGreat Satya
ReplyDeleteNice quotes
ReplyDeletethanx for your knowledge
ReplyDeleteThanks & Welcome all of you...
ReplyDelete