What is a PAN Card
PAN Card क्या हैं? क्यों जरूरी हैं?
आज के समय में लगभग हर कोई PAN Card का इस्तेमाल करता हैं. पैन कार्ड कई कामों के लिए जरूरी भी हैं. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया हैं कि आप जो पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर लिखे 10 अंकों का क्या मतलब होता हैं? हम इस खबर में आपको इससे जुड़ी जानकारी दे रहे हैं.
पैन कार्ड क्या हैं - What is a PAN Card.?
PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता हैं. ये एक Unique पहचान पत्र हैं और इसे हर तरह के Financial Transactions में उपयोग किया जाता हैं. PAN Card में 10 digit का Alphanumeric Number मौजूद रहता हैं जो Income Tax Department जारी करता हैं.
Pan Card को हिंदी में "स्थायी खाता संख्या" कहा जाता हैं.
Information
PAN Card Income Tax Act, 1961 के अनुसार हैं, जो भारत में Laminated Card के रूप में बनता हैं, जिसे Income Tax Department, Central Board for Direct Taxes (CBDT) की देख रेख में जारी की जाती हैं.
PAN Card में मौजूद 10 Digit का क्या मतलब होता हैं?
PAN Card में 10 Digit का Alphanumeric नंबर होता हैं जिसमे आपकी कई सारी जानकारी छिपी होती हैं जैसे ABCDE1234F.
पहले के पाँच अक्षर English के Alphabets होते हैं, अगला 4 Digit का नंबर होता हैं और आखिर में फिर से एक Alphabet होता हैं.
ये सभी अंक के कुछ मतलब होते हैं और ये व्यक्ति के मत्वपूर्ण Details को व्यक्त करते हैं. चलिए इन सभी अंको के क्या मतलब होते हैं इसके बारे में जान लेते हैं
1. पहला तीन अक्षर.
पहले के तीन अक्षर एक Mormal Alphabetic Series के होते हैं, जो A से लेकर Z तक कोई भी Alphabet का इस्तेमाल होता हैं, जैसे ABC या फिर XYZ जैसे कोई भी तिन अक्षर को मिलाकर बनता हैं.
2. चौथा अक्षर.
चौथा अक्षर Card के धारक के बारे में बताता हैं. ये इस Card का सबसे महत्वपूर्ण अक्षर होता हैं जो एक व्यक्ति के स्तिथि की पहचान बताता हैं.
चौथा अक्षर अधिकाशं PAN धारकों के नंबर पर अक्षर “P” रहता हैं जिसका मतलब “Person” होता हैं. दुसरे 9 अक्षर जो चौथे Character का वर्णन करते हैं वो इस प्रकार हैं.
A – (AOP) Association of Persons (व्यक्तियों का संघ)
B – (BOI) Body of Individuals (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स)
C – Company (कंपनी)
F – Firm (फर्म / लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनिरशिप)
G – Government (सरकारी एजेंसी)
H – Hindu Undivided Family (हिंदू अविभाजित परिवार)
L – Local Authority (लोकल अथॉरिटी)
J – Artificial Juridical Person (आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन)
T – Trust (ट्रस्ट)
P- Personal (एकल व्यक्ति)
3. पांचवा अक्षर.
अगर PAN Card Personal हैं तो पांचवा अक्षर Person का Last नाम या Surname का पहला Letter होता हैं जैसे Sanvi Singh नाम हैं तो PAN Card के नंबर पर पांचवा अक्षर "S” होगा.
और अगर PAN Card किसी Trust, Organization, Company, Government इत्यादि के लिए हैं तो उसके नाम के पहला letter पांचवा अक्षर में होता हैं.
4. छः से लेकर नौ तक.
ये चार अक्षर 0001 से लेकर 9999 तक चार Random Numbers होते हैं.
5. दसवां अक्षर.
PAN Card का आखरी दसवाँ अक्षर वर्णमाला के जांच अंक होता हैं जो बाकि के 9 Characters को लेकर एक फार्मूला के द्वारा बनाया जाता हैं.
PAN Card Details
PAN Card पर कार्डधारक के नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, Permanent Account Number और हस्ताक्षर होता हैं.
पैन कार्ड 10 अक्षरों का अल्फानुमेरिक नंबर हैं इस नंबरों से ही आयकर विभाग को कार्डधारक से सम्बंधित विशेष जानकारी मिलती हैं.
इन परिस्थितियों में भी हैं पैन कार्ड जरूरी
√ दो पहिया के अलावा किसी दूसरे वाहन की खरीद-बिक्री
√ किसी होटल या रेस्तरां में एक बार में 25 हजार रुपए से ज्यादा का बिक्री
√ शेयरों की खरीददारी के लिए किसी कंपनी को 50 हजार रुपए या इससे ज्यादा का भुगतान
√ बुलियन या ज्वैलरी की खरीदारी के लिए पांच लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान
√ पांच लाख रुपए या इससे ज्यादा कीमत की अचल संपत्ति की खरीद-बिक्री
√ बैंक में 50 हजार रुपए से ज्यादा जमा करने के दौरान
√ विदेश यात्रा के संबंध में 25 हजार रुपए से ज्यादा का भुगतान
√ बॉन्ड खरीदने के लिए RBI को 50 हजार रुपए या इससे ज्यादा का भुगतान
√ बॉन्ड या डिबेंचर खरीदने के लिए किसी कंपनी या संस्था को 50 हजार रुपए से ज्यादा का भुगतान
√ Mutual Funds की खरीदारी
दोस्तों, उम्मीद हैं कि PAN Card की जानकारी जो आपको चाहिए थी, हमारे इस Blog को पढ़ के आपको मिल गई होगी. अगर आपको हमारा ये Blog उपयोगी लगा और पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हैं तो उसे Comments में लिखकर हमें बताइए.
ध्न्यवाद 🙏
✍️ SK Singh "Satya"

Goo knowledge
ReplyDeleteThanks You
ReplyDeleteGood
ReplyDelete