क्या आप जानते हैं सड़क किनारे लगे माइल स्टोन का मतलब Do you know these colours meaning of road milestone
क्या आप जानते हैं सड़क किनारे लगे माइल स्टोन का मतलब?
Do you know these colours meaning of road milestone?
दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहा हूँ, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे. आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ सड़क किनारे अलग अलग रंगों के पत्थर के बारे में, जो अलग-अलग रंग के होते हैं, लेकिन आपने कभी ऐसा सोचा हैं कि अलग-अलग रंग के इन मील के पत्थर / माइलस्टोनस का मतलब क्या हैं?
दरअसल, सड़को पर बने अलग-अलग रंग के ये माइलस्टोनस एक तरह के कलर कोड्स हैं, जो ये दर्शाते हैं कि आप किस प्रकार की सड़क या राजमार्ग पर यात्रा कर रहे हैं.
सड़क किनारे अलग अलग रंगों के पत्थर लगे होने के पीछे एक विशेष कारण हैं इन्हें आम भाषा में वैसे मील का पत्थर भी कहा जाता हैं, पर जगह बदल जाने के बाद इनका रंग भी बदल जाता हैं, सभी पत्थरों का निचला भाग तो हर जगह सफेद रंग का ही होता हैं लेकिन ऊपर वाला भाग कहीं पीला, कहीं काला, कहीं हरा, कहीं नीला, कहीं नारंगी हो जाता हैं.
दरअसल, सड़को पर बने अलग-अलग रंग के ये माइलस्टोनस एक तरह के कलर कोड्स हैं, जो ये दर्शाते हैं कि आप किस प्रकार की सड़क या राजमार्ग पर यात्रा कर रहे हैं.
मील के पत्थर पर पीले रंग की पट्टी
मील के पत्थर पर हरे रंग की पट्टी
जब आपको सड़क पर हरे रंग का मील का पत्थर दिखाई दे तो समझ जाइए कि आप राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं बल्कि राज्य राजमार्ग या स्टेट हाईवे पर चल रहे हैं, भारत में जब सड़को का निर्माण राज्यों द्वारा किया जाता हैं तो हरे रंग के पत्थरों का इस्तेमाल किया जाता हैं, इन सड़को का रखरखाव पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा किया जाता हैं
मील के पत्थर पर काले, नीले या सफेद रंग की पट्टी
जब आपको सड़क पर काले, नीले या सफेद रंग की पट्टी वाला माइलस्टोन दिखाई दे, तो समझ जाइए कि आप किसी बड़े शहर या जिले में आ गए हैं, साथ ही इन सड़को का रख रखाव जिले के अंतगर्त या केवल उसी शहर के प्रशासन द्वारा किया जाता हैं.
मील के पत्थर पर नारंगी रंग की पट्टी
जब आपको सड़क के किनारे नारंगी रंग की पट्टी वाला माइलस्टोन या मील का पत्थर दिखता हैं, तो समझ जाइए कि आप किसी गांव या फिर गांव की सड़क पर हैं. इस तरह के माइलस्टोन जब आप गांव के अंदर होंगे तब आपको देखने को मिलेंगे। ये स्ट्रीप प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना को भी दर्शाता हैं.
दोस्तों मुझे उम्मीद हैं कि मेरा यह ब्लॉग आपको पंसद आया होगा.
ध्न्यवाद!






Nice information
ReplyDeleteThank You Brother 🙏
ReplyDeleteNice bro
ReplyDelete