पेड़ का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान Tree is an important place in our life
पेड़ का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान Tree is an important place in our life
(Tree) पेड़ प्रकृति की वो देन हैं, जिसका कोई भी इस दुनिया मे विकल्प उपलब्ध नहीं है। पेड़ हमारा सबसे महत्वपूर्ण घनिष्ठ दोस्त हैं. हमारे द्वारा लगाया गया पेड़ सिर्फ हमें ही लाभ नहीं पहुँचाता, बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों को बहुत लाभ पहुँचाता हैं.
पेड़ Tree हमारे जीवन का असली अस्तित्व हैं. धरती पर पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव हैं, ये धरती पर अमूल्य सम्पदा के समान हैं. पेड़ों के कारण ही मनुष्य को अपनी आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के संसाधन प्राप्त होते हैं.
यदि पेड़ न हों तो पर्यावरण का संतुलन ही बिगड़ जायेगा और सब ओर तबाही ही तबाही मच जायेगा. जीवन जीना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा.
यदि पेड़ काटने के साथ-साथ इनका रोपण न किया गया तो इस ग्रह पर जीवन (Life) की संभावनायें हमेशा के लिए ही खत्म हो जायेंगी.
पेड़ पौधों के लाभ (IMPORTANCE OF TREES)
पेड़ से हमें हवा, पानी, खाने-पीने की सामग्री, ईंधन, वस्त्र, जानवरों का चारा अन्य कार्यों में प्रयोग करने के लिए लकड़ी सब हमें पेड़ों से ही मिलता हैं. पेड़ पर्यावरण से कार्बन डाईऑक्साईड लेकर बदले में हमें ऑक्सीजन देते हैं. इस ऑक्सीजन (Oxygen) का जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका हैं.
पेड़ों पर कई जीव-जन्तु अपना घर बनाते हैं. यदि पेड़ न हों तो हम इन सब चीजों की कल्पना तक नहीं कर सकते.
लेकिन क्या मनुष्य इस प्राकृतिक संसाधन से अपना लाभ लेना ही जानता हैं या वह इसके संरक्षण और संवर्द्धन की और भी जागरुक हैं? वर्तमान की स्थिति देखकर ऐसा लगता हैं कि हम पेड़ों को बचाना तो चाहते हैं पर शायद उतना प्रयास नहीं कर पा रहे हैं जितना आवश्यक हैं.
ऐसी परिस्थिति से धीरे-धीरे प्रकृति का संतुलन बिगड़ता जायेगा और हम प्रकृति की इस अमूल्य सम्पदा को धीरे-धीरे अन्य प्रजातियों को लुप्त कर देंगे. इस प्रकार इस धरती पर न जीवन होगा न जीव.
हमारा पूरा जीवन ही पेड़ों का कर्जदार हैं क्योंकि पेड़ों ने निस्वार्थ होकर हमें सब कुछ दिया हैं, अतः अब हमारी बारी हैं उनके लिए कुछ करने की, हमें उन्हें कटने से रोकना होगा और नए पेड़ों को लगाने का काम बड़ी ही ईमानदारी से करना होगा.
पेड़ों को काटने के दुष्प्रभाव (SIDE EFFECTS OF CUTTING OF TREES)
पेड़ों को हरा सोना भी कहा जाता हैं, क्योंकि यह बहुत मूल्यवान सम्पदा हैं. धरती पर जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन और पानी प्रदान करने वाला मुख्य साधन पेड़ ही हैं. ऑक्सीजन प्रदान करने का कार्य और कोई नहीं कर सकता और पेड़ों के बिना पानी की कल्पना करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हैं
पेड़ वायु प्रदूषण (Pollution) कम करने में हमारी सहायता कर पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं. मात्र वायु प्रदूषण ही नहीं ये, हानिकारक रसायनों का छानकर जल को भी साफ करते हैं. हर उद्योग में पेड़ के उत्पाद का मुख्य योगदान रहता हैं. हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं में पेड़ों का बहुत महत्व हैं.
जितने अधिक पेड़ होंगे पर्यावरण भी उतना ही शुद्ध रहेगा, आजकल लोगों को वायु प्रदूषण के कारण कई प्रकार के साँस के एवं अन्य रोगों से पीड़ित होना पड़ रहा हैं. यदि हम पेड़ों की संख्या में वृद्धि करेंगे तो ये प्राकृतिक रुप से हवा को स्वच्छ करने के साथ हमें और भी कई फायदे पहुँचायेंगे. इनकी वृद्धि से हम एयर कंडीशनर के उपयोग से बच कर इससे निकलने वाली हानिकारक गैसों से भी निजात दिलाते हैं. पेड़ के कारण ही हमें भरपूर वर्षा प्राप्त होती हैं.
पेड़ की जड़े मिट्टी को बांध कर रखती हैं जिनसे भूमि कटाव भी नहीं होता व भूमि जल को अच्छे से अवशोषित कर लेती हैं. यही जल भूमिगत जल बनकर हमें मनुष्य में पानी के अभाव से बचाता हैं, पेड़ हमें छाया प्रदान कर गर्मी के प्रभाव से भी धरती को बचाते हैं.
पेड़ों को बचाने के उपाय (HOW TO SAVE TREES)
पेड़ों में पक्षियों के घोंसले और घोंसलों में पक्षियों के चहकने से वीरान जीवन में संगीत भर जाता है।हमारे अस्तित्व के लिए शुद्ध हवा आवश्यक हैं, जो हमें पेड़ों और हरी वनस्पतियों से मिलती हैं. पर्यावरण की रक्षा के लिए, मैदानी क्षेत्र का 30% का भाग पेड़ों और जंगलों से ढका होना चाहिए. पहाड़ी क्षेत्रों में 60% भूमि का भाग को वनों से भरा होना चाहिए. पूर्व-उत्तर राज्यों में 80% वन हैं जिन्हें हमें संरक्षित करने की आवश्यकता हैं. प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य हैं कि वह पर्यावरण, पेड़ों और वन्य जीवन की रक्षा करे. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि भारत में हर साल 4 लाख एकड़ भूमि से पेड़ों को काटा जा रहा हैं.
हमें वातावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण / पेड़ लगाने पर ज़ोर देना चाहिए. अगर किसी जगह से पेड़ को काटा जा रहा हैं तो हमें उसके बदले में दोबारा पेड़ लगाना चाहिए.
पेड़ों की महत्व को समझते हुए हमें जागरूकता फ़ैलानी चाहिए.
सड़कों, नदियों तथा रेल मार्गों के निर्माण में काटे जा रहे पेड़ों की जगह नए पेड़ लगाने चाहिए.
सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों की खाली जगह पर भी पेड़ लगाने चाहिए.
आजकल की परिस्थितियों के हिसाब से हर घर के आँगन में एक पेड़ लगा होना चाहिए.
पेड़ों की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए.
हमें पेड़ों की सुरक्षा के लिए पेड़ों के पास आग नहीं लगानी चाहिए.
हमें पेड़ों की खेती पर भी ज़ोर देना होगा जिससे अपना पर्यावरण शुद्ध रहे और साथ ही रोज़गार का साधन भी मिल सके.
पेड़ों की अत्यधिक कटाई पर रोक लगाने तथा जागरूकता फ़ैलाने का समय हैं. सभी लोगों तक पेड़ों को बचाने के संदेश पहुंचाने होंगे. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वन और वृक्ष महत्वपूर्ण हैं. पृथ्वी के जीवों का जीवन पेड़ों पर निर्भर करता हैं, इसलिए पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव हैं. हमें नई पीढ़ी तथा स्कूली बच्चों को साथ लेकर इस कार्य में जुड़ना चाहिए. पेड़ प्रकृति की बहुमूल्य देन हैं इसलिए हमें इसे काटना नहीं चाहिए.
भारतीय संस्कृति में तो वैसे भी पेड़ों की पूजा की बात कही गई हैं. एक जिम्मेदार नागरिक बनकर हमें यह सुनिश्चित करना चाहिये कि यदि विकास के नाम पर पेड़ कट रहे हैं तो उनकी क्षतिपूर्ति हेतु कहाँ पौधारोपण हो रहा हैं?
ईष्वर ने मनुष्य को ही बुद्धि/विवेक का गुण प्रदान किया हैं, यदि इस बुद्धि का प्रयोग हम विकास के नाम पर प्रकृति को नुकसान पहुँचाने में करते रहे तो यह मनुष्य के विवेक पर धब्बा होगा. अतः आओ हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम अपने लिए ही नहीं बल्कि पूरी प्रकृति के लिए पेड़ों के संरक्षण पर कार्य करेंगे और इस धरती को हरा-भरा करेंगे.
यदि आप इस पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कृप्या टिप्पणी (Comment) करें.
धन्यवाद!
✍️ SK Singh "Satya"






Thank You Brother 🙏
ReplyDeleteMast h marde
ReplyDelete