आधार कार्ड क्या हैं.? (What is Aadhar Card?)
आधार कार्ड क्या हैं.? (What is Aadhar Card?)
Aadhar
Card एक Unique Identification Number हैं जो भारत सरकार द्वारा भारत के
नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र हैं, इसमें 12 अंकों की एक
विशिष्ट संख्या छपी होती हैं जिसे Unique Identification Authority of India (UIDAI) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता
हैं. यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण
बताता हैं.
एक परिवार में जितने लोग हैं उन सभी के लिए Aadhar Card बन सकता हैं, साथ में बच्चों का भी.
Aadhar Card की शुरुआत 28 जनवरी 2009 को हुआ. यूआईडीएआई की शुरुआत जनवरी 2009 में भारत सरकार द्वारा भारत के राजपत्र में अधिसूचना के माध्यम से योजना आयोग के तहत एक संलग्न कार्यालय के रूप में की गई थी.
Aadhar Card में क्या Details मौजूद रहता हैं.?
आधार कार्ड Aadhar Card में व्यक्ति के निम्नलिखित Details मौजूद रहता हैं.
1. व्यक्ति का नाम
2. आधार संख्या
3. नामांकन संख्या
4. व्यक्ति का Photo
5. व्यक्ति का पता
6. व्यक्ति की जन्मतिथि
7. व्यक्ति का लिंग
8. एक Barcode जो की Aadhar Card Number को प्रदर्शित करता हैं.
यदि
आपने अभी तक अपना Aadhar Card नहीं बनवाया हैं और बनाना चाहते हैं तो,
सबसे पहले आपको अपने निकटवर्ती Aadhar Card Enrollment Center में जाना
होगा और वहां पर आपको एक पर्ची दी जाएगी जिसमे आपको अपना नाम, घर का पता,
तस्वीर (Photo), 10 अंगुली का छाप (Finger Print Scan) और आँख की पुतली का
Scan (Retina Scan) होगा. उसके बाद Application को Verify करना होगा (जैसे
की नाम, आयु, पता इत्यादि) जिससे आपके Aadhar Card में गलतियाँ नहीं होगी.
Verification ख़त्म होने पर आपको एक Acknowledgement Receipt प्रदान की
जाएगी. जिसे आपको संभाल कर रखना हैं. करीब 20 से 30 दिनों के बाद आपके
बताये हुए पते पर Aadhar Card आ जाएगी. यदि नही भी आये तो भी Tension वाली
कोई बात नहीं हैं क्यूंकि ये Aadhar Card आप Internet से Download भी कर
सकते हैं. बस Application भरते वक़्त अपने Mobile Number को भरना हैं.
√ UIDAI ने जन्मतिथि अपडेट करने के संबंध में पहले ही बंदिश लगा रखी है. आधार कार्ड में आप इसे केवल एक बार ही अपडेट कर सकते हैं.
√ यूआईडीएआई के ऑफिस मेमोरैंडम के अनुसार, आधार कार्डधारक अब केवल दो बार आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकता है.
√ आधार कार्ड में लिंग को अपडेट करने की संख्या पर सीमा तय है. मेमोरैंडम के अनुसार, लिंग का विवरण केवल एक बार अपडेट किया जा सकता है.
√ आधार
कार्ड में जन्मतिथि केवल एक बार अपडेट की जा सकती है. इसके अलावा आधार
नामांकन के दौरान दर्ज की गई जन्म की तारीख में तीन साल की अधिकतम रेंज
(प्लस या माइनस) के साथ जन्मतिथि में बदलाव की अनुमति होगी.
दोस्तों, उम्मीद हैं कि Aadhar Card की जानकारी जो आपको चाहिए थी, हमारे इस Blog को पढ़
के आपको मिल गई होगी. अगर आपको हमारा ये Blog उपयोगी लगा और पसंद आया, तो
इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें और अगर आपके पास हमारे लिए कोई
सवाल हैं तो उसे Comments में लिखकर हमें बताइए.
ध्न्यवाद
✍️ SK Singh "Satya"


Thank You Sir
ReplyDeleteSuper my dear....
ReplyDelete🙏🙏
ReplyDelete