Posts

Showing posts from April, 2021

पेड़ का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान Tree is an important place in our life

Image
पेड़ का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान Tree is an important place in our life sksinghsatya.blogspot.com ( Tree ) पेड़ प्रकृति की वो देन हैं, जिसका कोई भी इस दुनिया मे विकल्प उपलब्ध नहीं है। पेड़ हमारा सबसे महत्वपूर्ण घनिष्ठ दोस्त हैं. हमारे द्वारा लगाया गया पेड़ सिर्फ हमें ही लाभ नहीं पहुँचाता, बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों को बहुत लाभ पहुँचाता हैं. पेड़ Tree  हमारे जीवन का असली अस्तित्व हैं. धरती पर पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव हैं, ये धरती पर अमूल्य सम्पदा के समान हैं. पेड़ों के कारण ही मनुष्य को अपनी आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के संसाधन प्राप्त होते हैं. यदि पेड़ न हों तो  पर्यावरण  का संतुलन ही बिगड़ जायेगा और सब ओर तबाही ही तबाही मच जायेगा. जीवन जीना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा. यदि पेड़ काटने के साथ-साथ इनका रोपण न किया गया तो इस ग्रह पर जीवन (Life)  की संभावनायें हमेशा के लिए ही खत्म हो जायेंगी. पेड़ पौधों के लाभ (IMPORTANCE OF TREES) पेड़ से हमें हवा, पानी, खाने-पीने की सामग्री, ईंधन, वस्त्र, जानवरों का चारा अन्य कार्यों में प्रयोग करने के लिए लकड़ी सब हमें प...

क्या आप जानते हैं सड़क किनारे लगे माइल स्टोन का मतलब Do you know these colours meaning of road milestone

Image
क्या आप जानते हैं सड़क किनारे लगे माइल स्टोन का मतलब? Do you know these colours meaning of road milestone? दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहा हूँ, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे. आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ सड़क किनारे अलग अलग रंगों के पत्थर के बारे में, जो अलग-अलग रंग के होते हैं, लेकिन आपने कभी ऐसा सोचा हैं कि अलग-अलग रंग के इन मील के पत्थर / माइलस्टोनस का मतलब क्या हैं? दरअसल, सड़को पर बने अलग-अलग रंग के ये माइलस्टोनस एक तरह के कलर कोड्स हैं, जो ये दर्शाते हैं कि आप किस प्रकार की सड़क या राजमार्ग पर यात्रा कर रहे हैं. सड़क किनारे अलग अलग रंगों के पत्थर लगे होने के पीछे एक विशेष कारण हैं इन्हें आम भाषा में वैसे मील का पत्थर भी कहा जाता हैं, पर जगह बदल जाने के बाद इनका रंग भी बदल जाता हैं, सभी पत्थरों का निचला भाग तो हर जगह सफेद रंग का ही होता हैं लेकिन ऊपर वाला भाग कहीं पीला, कहीं काला, कहीं हरा, कहीं नीला, कहीं नारंगी हो जाता हैं. दरअसल, सड़को पर बने अलग-अलग रंग के ये माइलस्टोनस एक तरह के कलर कोड्स हैं, जो ये दर्शाते हैं कि आप किस प्रकार की सड़क या राजमार्ग पर यात...

आधार कार्ड क्या हैं.? (What is Aadhar Card?)

Image
आधार कार्ड क्या हैं.? (What is Aadhar Card?) Aadhar Card एक Unique Identification Number हैं जो भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र हैं, इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती हैं जिसे Unique Identification Authority of India (UIDAI) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता हैं. यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण बताता हैं. एक परिवार में जितने लोग हैं उन सभी के लिए Aadhar Card बन सकता हैं, साथ में बच्चों का भी. Aadhar Card की शुरुआत Aadhar Card की शुरुआत 28 जनवरी 2009 को हुआ. यूआईडीएआई की शुरुआत जनवरी  2009 में  भारत सरकार द्वारा भारत के राजपत्र में अधिसूचना के माध्यम से योजना आयोग के तहत एक संलग्न कार्यालय के रूप में की गई थी. Aadhar Card में क्या Details मौजूद रहता हैं.? आधार कार्ड Aadhar Card में व्यक्ति के निम्नलिखित Details मौजूद रहता हैं. 1. व्यक्ति का नाम 2. आधार संख्या 3. नामांकन संख्या 4. व्यक्ति का Photo 5. व्यक्ति का पता 6. व्यक्ति की जन्मतिथि 7. व्यक्ति का लिंग 8. एक...