ओलिंपिक खेल का इतिहास (History of Olympics Game)
ओलिंपिक खेल का इतिहास (History of Olympics Game) विश्व के सबसे बड़ा खेल ओलिंपिक खेल (Olympic Games) हैं. जिसे खेलों का महाकुम्भ ओलिंपिक खेल (Olympic Games) कहा जाता हैं. ओलिंपिक खेल प्रत्येक चार साल बाद होता हैं. ओलिंपिक खेल (Olympic Games) शुरू होते ही पूरे विश्व के सभी देशों की निगाह अपने देश के खिलाडियों पर रहती हैं, क्योकि ओलिंपिक खेलों में सभी खिलाडी अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. आखिर पहली बार ओलिंपिक खेल की शुरुआत कब हुई. किस वजह से ओलिंपिक खेल खेले जाने लगे. इस सवाल का जवाब भी अपने आप में रोचक हैं आइये जानते हैं ओलिंपिक खेल (Olympic Games) से जुड़े कुछ रौचक इतिहास के बारे में. सर्वप्रथम ओलिंपिक खेल युनान के ओलम्पिया शहर में 776 ईसा पूर्व में प्रारम्भ हुआ. यह खेल ग्रीक देवता ज़ीउस (zeus) के सम्मान में खेला गया था. तब यह खेल चार वर्षो में एक बार खेले जाते थे और ये खेल 394 ई. तक खेले गये थे. फिर रोम के राजा थियोडोसियस ने इसे मूर्तिपूजा वाला उत्सव करार देकर इन खेलों का आयोजन बंद कर दिया. ओलिंपिक ध्वज (Olympic Flag) बैरों पियरे डी कुवर्तेन के निर्देश पर वर्ष 1913 में ओलिंपिक ध्वज क...